बहादुरगढ़ के सेक्टर छह में पिछले करीब चार दिन से पीने का पानी नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी ना मिलने से नाराज़ लोगों ने हुड्डा पेयजल सप्लाई विभाग के बाहर प्रशासन और सरकार के खिलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि पीने के पानी की सप्लाई नहीं होने से उन्हें पानी खरीदना पड़ रहा है। गौरतलब है कि सेक्टर छह में पांच सौ और दो सौ गज के मकानों में पेयजल सप्लाई की लाइने बदलने का काम चल रहा था औऱ काम पूरा होने से पहले ही लाइन में पानी छोड़ने से लाइन फट गई। इस वजह से से लोगों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

By admin