यमुनानगर में रिहायशी इलाके के बीचों बीच शराब का ठेका खोले जाने के ख़िलाफ़ इलाक़े की महिलाएं एकजुट हो गई। महिलाएं… बच्चों के साथ ठेके के आगे धरने पर बैठ गई और नारेबाज़ी की। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची और महिलाओं को धरने से उठाने की पुलिस की कोशिश नाक़ाम हो गई… तो उन्होंने महिलाओं को ज़बरन गाड़ियों में भरना शुरू कर दिया। हैरानी की बात तो ये देखने को मिली की एक तरफ पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही थी… वहीं दूसरी तरफ़ ठेकेदार के कारिंदे हाथों में डंडे लेकर खड़े थे।