मिशन 2014 के लिए समस्त भारतीय पार्टी ने भी कमर कसना शुरू कर दिया है। पार्टी के अध्यक्ष सुदेश अग्रवाल ने भिवानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कॉन्फ्रेंस में खास बात ये रही की सुदेश अग्रवाल ने साफ कहा कि गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह और चौबीसी अठगामा पंचायत के संयोजक शमशेर खरखड़ा और उनकी पार्टी मिलकर काम करेगी। कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बैनर भी दिखा। इसमें राव इंद्रजीत सिंह और शमशेर खरखड़ा के साथ सुदेश अग्रवाल की भी तस्वीर लगी थी। राज्य में अपने लिए सियासी जमीन तलाश रही समस्त भारतीय पार्टी के लिए गुड़गांव से कांग्रेसी सांसद राव इंद्रजीत सिंह का सहारा मिल सकता है। राव इंद्रजीत सिंह और समस्त भारतीय पार्टी के अध्यक्ष सुदेश अग्रवाल की नजदीकियां पिछले कई मंचों पर देखने को मिली, और अब इन नजदीकियों के मतलब को सुदेश अग्रवाल ने साफ कर दिया है। भिवानी में एक प्रेस कॉफ्रेस में सुदेश अग्रवाल ने साफ किया वो राव इंद्रजीत सिंह, शमशेर खरखड़ा और उनकी पार्टी अब मिलकर काम करेगी। सुदेश अग्रवाल ने तो संकेत राव इंद्रजीत सिंह के कांग्रेस को छोड़ने तक के दिए हैं.. अग्रवाल ने साफ किया कि पिछले दिनों में भी वो राव के साथ मंच साझा कर चुके हैं जो साथ चलकर काम करने को ही बयां करता है. कॉफ्रेस में अग्रवाल ने निशाना राज्य की हुड्डा सरकार पर भी साधते हुए सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम करार दिया। सुदेश अग्रवाल, शमशेर खरखड़ा और गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह मिलकर आगे की लड़ाई लड़ते और इन तीनों के साथ आने प्रदेश में क्या नए समीकरण बनते हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। हां इतना जरुर है कि राव इंद्रजीत सिंह कांग्रेस से बागी हो चुके है कांग्रेस में ही रहकर नया मंच बना लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं।