हथीन में एक बार फिर ए वन तहलका की खबर का असर हुआ है। हथीन अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। आपको बता दें कि ए वन तहलका ने किसानों की परेशानी को प्रमुखता से दिखाया था। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया है और अब गेहूं की खरीद शुरू करवा दी गई है। कई अधिकारियों की मौजूदगी में बीपीसी की नियुक्ति की गई है। पिछले तीन दिन से बीपीसी की नियुक्ति को लेकर मीटिंगों का दौर चल रहा था।

प्रशासन  अधिकारीयों ने मंडी में जाकर शुरू कराई खरीद

हथीन अनाज मंडी में अनाज की खरीद शुरू
प्रशासनिक अधिकारी की देख रेख में हुई बीपीसी की नियुक्ति
पिछले तीन दिनो से बीसीपी की नियुक्ति पर हो रहा था वार्तालाप।
किसानो के इस मद्दे को कल ए वन तहलका चैनल ने उठाया था प्रमुखता के साथ

 

 

By admin