भिवानी में इंजीनियरिंग के छात्रों ने एक अनूठी मुहिम शुरू की है। युवाओं ने जातिवाद के खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल बंद किए जाने की मांग की है। जातिवाद के ख़िलाफ़ छात्रों ने प्रदर्शन और नारेबाज़ी की। उनका कहना है कि जातिसूचक शब्दों पर पूरी तरह से रोक लगाई जानी चाहिए। फ़ेसबुक के ज़रिए भी लोगों को इस मुहिम से जोड़ा जा रहा है।