रोहतक के फिल्म एंड फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट में काम के साथ साथ डायरेक्टर पद के लिए लाबिंग भी शुरू हो चुकी है। भले ही डीसी विकास गुप्ता इस पद पर आसीन हो, लेकिन दावेदारों ने अभी से ताल ठोकनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में इस कड़ी में महाभारत में शिखंडी का किरदार निभाने वाले पेंटल, फिल्म निर्देशक शशिरंजन और रंगकर्मी एम के रैना रोहतक पहुंचे और संस्थान की एडवाइज़री बोर्ड की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में संस्थान की दशा और दिशा पर फ़ैसल लिए गए। बॉलीवुड कलाकार शशिरंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो ज़िम्मेदारी उन्हें सौंपी है… वे उसे बखूबी पूरा करेंगे।