इंद्री अस्पताल में एम्बुलेंस सुविधा लोग काफी परेशान हैं। एम्बुलेंस समय पर ना मिलने से मरीजों की बढ़ती परेशानी के कारण लोगों में सरकार की नीतियों को लेकर आक्रोश है। जनता सरकार से इंद्री अस्पताल में एम्बुलैंस सेवा पर्याप्त मात्रा में देने के लिए दूसरा एम्बुलैँस वाहन देने की मांग कर रही है।

By admin