हरियाणा सरकार ने इन्दिरा आवास योजना के तहत लाभपात्रों को उनकी जरूरतों के मुताबिक़ मकानों के निर्माण के लिए उन्हें प्रति मकान दिए जा रहे अनुदान में संशोधन किया है। अब ये अनुदान मैदानी क्षेत्रों में पैंतालीस हज़ार से बढ़ाकर सत्तर हज़ार रुपये और पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में अड़तालीस हज़ार पांच सौ से बढ़ाकर पिचहत्तर हज़ार रुपये किया गया है। इन्दिरा आवास योजना का मक़सद ग्रामीण बीपीएल परिवारों को आश्रय देना है। हरियाणा ग्रामीण विकास विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य सरकार ने साल 2012-13 के दौरान छियालीस करोड़ तिरेसठ लाख रुपये ख़र्च किए और सात हज़ार तीन सौ उनचास मकानों का निर्माण कराया। मौजूदा दौर में दस हज़ार एक सौ तीन मकानों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।