यमुनानगर के जगाधरी में कुटू के आटे से बना खाना खाने से एक ही परिवार के छह लोगों की तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया… जहां से पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई… जबकि एक शख़्स की हालत नाज़ुक बनी हुई है। आईटीआई में रहने वाले पवन कुमार के परिवार के व्रत के बाद कुटू के आटे से बने पकौड़े खाए थे। ग़ौरतलब है कि साल  दो हज़ार ग्यारह में भी जगाधरी में मिलावटी कुटू का आटा खाने से कई लोगों की जान चली गई थी।

By admin