कुरुक्षेत्र में कल होने वाली तृणमूल कांग्रेस की ऐलान रैली की सभी तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं। थीम पार्क में एक विशाल पंडाल लगाया गया है। टेंट में पीने के पानी के साथ साथ ठंडी हवा के लिए ख़ास इंतज़ाम किए गए हैं। टीएमसी ने प्रशासन पर सहयोग ना करने का आरोप भी लगाया है। कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में चौदह अप्रैल को होने वाली टीएमसी की ऐलान रैली के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पार्क के एक बड़े हिस्से में टेंट लगाया गया है। इस पंडाल में हज़ारों लोगों के एक साथ बैठने की पूरी व्यवस्था की गई है। कुर्सियों के साथ साथ पीने के ठंडे पानी और ठंडी हवा के लिए कूलर-पंखों का भी बखूबी इंतज़ाम किया गया है। इस रैली को तृणमूल कांग्रेस उत्तर भारत के प्रभारी केडी सिंह संबोधित करेंगे। तृणमूल कांग्रेस के नेता, रैली को लेकर एक ओर जहां बेहद उत्साहित हैं…. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि सरकार और ज़िला प्रशासन उन्हें सहयोग नहीं कर रहा है। युवा टीएमसी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. दिनेश जोशी कहा कि अगर रैली के दौरान कोई अव्यवस्था होती है… तो उसका ज़िम्मेदार प्रशासन होगा। रैली की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंच भी तैयार है और कार्यकर्ता भी जोश में भरे हुए हैं। चौदह अप्रैल को होने वाली टीएमसी की ऐलान रैली प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा दे सकती है।

By admin