नारनौंद के भैणी अमीरपुर गांव में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। युवती ने गांव के ही कई युवकों पर बलात्कार करने और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामला सत्ताइस मार्च का है। पीड़िता के पिता के मुताबिक़ उनकी लड़की पानी लेने गई थी… इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने चाकू के बल पर उसका अपहरण कर लिया और एक घर में ले गए… जहां सात लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी… पीड़िता को रेल से सिरसा ले गए और वहां भी उसके साथ बलात्कार किया गया। बाद में आरोपी… लड़की को हांसी रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फ़रार हो गए। पुलिस ने एक महिला समेत बारह लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है… लेकिन अभी तक पुलिस एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

By admin