टोहाना हलके के हंसावाला गांव में हुए गोत्र विवाद के मामले में तीन गांवों की पंचायत बुलाई गई। इसमें जितैण समैण और नांगला गांव की पंचायत के प्रतिनीधि शामिल हुए। पंचायत में ग्यारह सदस्यीये कमेठी बनाई गयी जो पांच दिन में इस मामले का निपटारा करेगी। हम आपको बता दें कि हंसावाला गांव में दो गोत्रों के बीच झगड़ा हुआ था जिसमें दोनो ओर से पत्थर बरसाये गये थे। इस झगड़े में करीब दर्जन भर के करीब लोग घायल हुये थे।

By admin