रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की फ़र्ज़ी वेबसाइट के ज़रिए रिटायर्ड फौजी से लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो लोगों को सोनीपत पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। राजस्थान से पकड़े गए इन लोगों ने क़रीब एक साल पहले आरबीआई की फ़र्ज़ी बेवसाइट बनाकर रिटायर्ड फौजी नरेन्द्र से पन्द्रह लाख रुपये ठग लिए थे। आरोपियों ने नरेन्द्र को बताया कि आरबीआई की वेबसाइट से उन्हें जानकारी मिली है कि उसकी डेढ़ करोड़ की लॉटरी निकली है। इसके बाद आरोपियों ने नरेंद्र से अलग-अलग खातों में पन्द्रह लाख रुपये जमा करवाने को कहा। लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। फिलहाल, दोनों ठग पुलिस की गिरफ़्त में हैं।

By admin