यमुनानगर के गुलाब नगर में ढाई साल की एक बच्ची के गायब होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये बच्ची अपने घर से निकली थी। बताया जा रहा है कि बच्ची की दादी भी उसके पड़ोस में ही रहती है। घरवालों को लगाकि ये बच्ची अपनी दादी के घर गई होगी। शाम तक भी बच्ची जब घर नहीं लौटी तो उसकी तालाश शुरू की गई। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।