रोहतक के खरावड़ गांव में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश अशोक उर्फ डोगा समेत दो बदमाशों को गिरफ़्तार करने में क़ामयाबी हासिल की है। अशोक उर्फ़ डोगा पर पच्चीस हज़ार का ईनाम था। दरअसल, पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि डोगा अपने साथियों के साथ खरावड़ के एक मकान में छिपा है। पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची और पूरे गांव में सर्च अभियान चलाया। पुलिस को देखते हुए डोगा ने फ़ायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फ़ायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया। पकड़े गए दूसरे आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है।