रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुडडा प्रदेशवासियों की समस्याएं जानने के लिए प्रदेश भर का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी के तहत दीपेन्द्र ने घरौंडा हलके के कई गावों का दौरा किया। इस दौरान इंडिया अंगेस्ट क्रप्शन के सदस्यों ने जब सांसद को ज्ञापन सौंपना चाहा… तो पुलिस उन्हें हिरासत में ले लिया औक काफ़ी दे बाद छोड़ा। सांसद दीपेंद्र हुडडा शनीवार को घरौंडा पहुंचे। यहां उन्होंने कई गांवों का दौरा भी किया। दीपेन्द्र ने इस दौरान गांव के लोगों की समस्याए सुनीं। दीपेन्द्र ने कहा कि यहां कई गांवों में गलियों की समस्या है जिसे दूर किया जाएगा। साथ ही उन्होनें कहा कि आज सौशल मीडिया का जमाना है जिसकी सहायता से हम अपनी बात एक दूसरे तक पहुंचा सकते हैं। वहीं सांसद जब गांवों का दौरा कर रहे थे तो इंडिया अंगेस्ट क्रप्शन के सदस्य उन्हें एक ज्ञापन सौंपना चाहते थे। लेकिन जब पुलिस को इस बारे में पता चला तो पुलिस इन लोगों को करनाल की ओर ले गई और पर काफी देर तक रोके रखा। एक ओर तो सांसद लोगों की समस्याऐं जानने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें दूर करने का भरोसा भी दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर जब किसी संस्था के सदस्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपना चाहते थे तो उन्हें रोक लिया जाता है। अब सवाल ये उठता है आखिर लोग अपनी बात किस तरह से अपने नुमांइदों तक पहुंचाएं।