हजकां-भाजपा गठबंधन बेअसर है और प्रदेश की जनता पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, ये कहना है करनाल से सांसद अरविंद शर्मा का। इंद्री के बीबीपुर जाटान गांव के स्विफ्ट इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित एक समारोह में शिरकत करने पहुंचे सासंद को स्कूल संचालकों ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। समारोह में बोलते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि शिक्षा व्यकित के जीवन में विशेष स्थान रखती है और शिक्षा के बिना व्यक्ति अधूरा है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ना तो कोई फूट है और ना ही कांग्रेस पार्टी में कोई मनमुटाव है। सुखबीर कटारिया के मसले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये अदालत का मामला है और इसमें अदालत अपना काम करेगी।

By admin