बेरी के सरकारी अस्पताल का उद्घाटन खुदू मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र हुडडा ने पिछले साल 31 मार्च को किया था। समान्य अस्पताल की इमारत में तो हरियाणा सरकार ने 8 करोड़ रूपये लगा दिए। दर्जनों गांवों के हजारों मरीजों को इमेरजेंसी में सेवा देने के लिए जो ऐम्बुलेंस दे रखी है वो अक्सर खराब रहती है। लोगों का तो यहां तक कहना है। कई बार तो एम्बुलेंस में उस वक्त खराबी आती है जब वो मरीजों को लेकर जा रही थी। आलम ये है कि रोजाना मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। पिछले साल तक बेरी के समान्य अस्पताल मे दो दो टाटा सूमो ऐम्बूलेंस लगा रखी थी। लेकिन जब से अस्पताल अपग्रेड हुआ है तब से पुरानी वैन से काम चलाया जा रहा है।