पिहोवा में पीलिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लोगों का कहना है कि पिछले दो महीनों से फैल रही इस बिमारी कि रोकथाम को लेकर प्रशासन सिर्फ दिखावा कर रहा है। प्राइवेट अस्पतालों में पीलिया के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। लोगों का कहना है कि इस बीमारी के पीछे पीने का पानी है। पाइपों से गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। जिसकी वजह से पीलियी की बीमारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले दिनों एसडीएम कमलप्रीत कौर ने भी पिहोवा के कई वार्ड का दौरा कर हालातों ता जायजा लिया था।