लाडवा कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र में महज एक एम्बुलेंस है। जबकि, इस स्वास्थ्य केंद्र के तहत चार पीएचसी आती हैं। लाडवा, टाटका, गुडा और बैबैन इन चार पीएचसी के लिए एक एम्बुलेंस है। स्वास्थ्य विभाग ने एक और एम्बुलेंस की मांग की हुई है। डॉक्टर ने बताया कि कस्बा बैबैन अब तक अन-ट्रेन्ड स्टाफ से ही काम चलाया जा रहा है। हालांकि, जल्दी एम्बुलेंस के लिए ट्रेन्ड स्टाफ रखने की बात की जा रही है।

By admin