गोहाना के गांव मुडलाना में लंबे वक्त से लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली ना मिलने से परेशान लोगों ने प्रदर्शन किया और पॉवर हाउस पर ताला जड़ दिया। पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक ना सुनी….ग्रामीणों का कहना है कि जब तक बिजली की सप्लाई सुचारु नहीं होती ताला नहीं खोला जाएगा।