हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल थमने का नाम नहीं ले रही है। नियमित परीक्षाओं के बाद अब, ओपन स्कूल की परीक्षाओं में भी नकल का बोलबाला शुरू हो गया है। इस बार परीक्षाओं में नकल के सात सौ तिहत्तर मामले पकड़े गए। होम साइंस और फिजिकल एजुकेशन सरीखे विषयों के पेपरों में भी नकल के खूब मामले दर्ज किए गए। उधर, बोर्ड अध्यक्ष के सी भारद्वाज का कहना है कि नकल पर काबू करने के लिए लोगों की मानसिकता बदलनी होगी और माहौल तैयार करना होगा। जबकि अध्यापकों का कहना है कि नकल रोकने के लिए बोर्ड को पुख्ता कदम उठाने होंगे।