करनाल के एक प्राइवेट अस्पताल में ईलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। छब्बीस साल के आशीष को एलर्जी होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। घरवालों के मुताबिक़ आशीष को डॉक्टर की बजाए कंपाउंडर ने इंजेक्शन लगाया था। इसके दो मिनट बाद ही आशीष ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद घरवालों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची और पोस्टमॉर्टम के बाद कार्रवाई का भरोसा देकर मामला शांत करवाया। परिजनों ने डॉक्टर और कंपाउंडर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करने की मांग की है। आशीष अपने मां-बाप की इकलौती संतान था और तीन महीने पहले ही लंडन से एमबीए करके लौटा था।

 

 

By admin