अगर आप कारों के शौकीन हैं और कम बजट में कार के सफर का मजा लेना चाहते हैं तो हो जाइए तैयार….जीं हा बेहद कम बजट में कार बनाने का ये कमाल कर दिखाया है, अंबाला कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के चार छात्रों ने। इन छात्रों ने बाइक के इंजन से एक कार तैयार की है जो आम कार की तरह ही है. इसका माइलेज भी बेहतर है। करनाल के रहने वाले कशिश और उसके तीन दोस्तों ने एक ऐसी कार बनाई है जो आम आदमी की पहुंच में भी हो।कशिश और उसके दोस्त अभी इस कार में बदलाव करने में लगे है, ताकि ये ग्राहकों को लुभा सके और ये भी दूसरी ब्रांडेड कारों जैसी सुविधाओं से लैस हो सके। इन छात्रों की मंशा ऐसी कार बनाने की भी है जो पानी से ही सड़क पर दौड़े।  कशिश और उसके दोस्तों की ये अनोखी कवर्ज कार 90 हजार रुपए…जबकि ओपन बॉडी कार 45 हजार में मिलेगी…और जो लोग कार नहीं खरीद सकते हैं वे इस कार को आसानी से खरीद पाएंगे।

 

By admin