गोहाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक इनामी बदमाश को गिरफ़्तार कर लिया है। आपको बता दे कि पकड़ा गया बदमाश गांव छिछड़ाना में हुए दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। इस हत्याकांड में पुलिस ने कई लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को पहले ही गिरफ़्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी मौके से फ़रार हो गया था। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पर एक लाख का ईनाम रखा था, जिसे बरोदा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनीपत के गोहाना से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी को गोहाना अदालत में पेश किया जायेगा।

By admin