पानीपत के डाडोला गांव में गौ चराण भूमि से कब्ज़े हटवाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे संत गोपाल दास की मुहिम रंग लाई है। संत गोपाल दास ने पांच दिन में शरीर त्यागने की चेतावनी दी थी, लेकिन प्रशासन ने तीन दिन पहले ही गौचराण भूमि से कब्ज़ा हटवा दिया। इसके बाद एसडीएम ने जूस पिलाकर गोपाल दास का अनशन तुड़वाया। संत गोपाल दास पहले भी गौचराण भूमि से कब्ज़े हटवाने की मांग को लेकर कई बार अनशन कर चुके हैं।

By admin