पंचकुला के बहुचर्चित ज्योति मर्डर केस में पुलिस ने दून से  विधायक राम कुमार चौधरी को कोर्ट में पेश किया। जहां दून विधायक राम कुमार चौधरी को एक बार फिर जमानत नहीं मिल पाई। भावना जैन की अदालत हुई पेशी में दोनों पक्षों ने अपनी – अपनी दलीलें रखी। बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि जो भी चालान पेश किया गया है वो अधूरा है, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दोबारा चालान पेश करना पड़ेगा तो किया जाएगा। वही दुसरी पक्ष के वकील ने कहा सब कुछ चालान में मौजूद है। दोनों पक्षों की बात को सुनते हुए कोर्ट ने जमानत को टालते हुए अगली तारीख 23 अप्रैल मुकर्रर की है।

 

By admin