आज नवरात्रों का पांचवां दिन है और इस दिन दुर्गा मां के पांचवें रुप मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की की जाती है। श्री स्कंद, कुमार कार्तिकेय की माता होने के कारण इन्हें स्कंदमाता कहा जाता है। मां के इस रुप के दर्शन और आराधना करने से विशुद्ध चक्र के जागृत होने वाली सिद्धियां मिल जाती है और सभी रोग-शोक भी मिट जाते हैं। स्कंदमाता की आराधना करने से भक्तों को सुक-शांति की प्राप्ति होती है।