नारायणगढ़ में अनाज मंडी के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने एक आईसक्रीम के ठेले को टक्कर मारकर दो लोगों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि कैंटर रायपुर रानी की ओर से आ रहा था। और अनाज मंडी के पास में इसने आईसक्रीम ठेले को टक्कर मार दी जिसमें आईसक्रीम बेचने वाले संतोष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गांधी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायावस्था में उसे पीजीआई चंडीगढ़ भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।