पूंडरी के पबनावा गांव में अंतरजातीय शादी को लेकर शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गांव में अभी भी तनाव कायम है और ग्रामीण डरे हुए हैं। दो समुदायों के बीच टकराव बना हुआ है। लेकिन गांव वालों का कहना है कि हलके के विधायक ने अभी तक उनकी सुध नहीं ली है।गांव में तैनात कुछ पुलिसकर्मी भी दो समुदायों के बीच चल रही तनातनी का शिकार हुए हैं बीच बचाव के दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।काबिलेगौर है की बीते दिनों गांव के रोड बिरादरी की लड़की ने दलित समुदाय के लड़के से प्रेम विवाह किया था,,,, इस शादी के बाद गांव के इन दोनों जातियों में विवाद पैदा हो गया और वो बवाल में बदल गया।