फतेहाबाद के आजाद नगर में एक सप्ताह पहले हुए ब्लाइंड मर्डर की पुलिस ने गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी का नाम सुरेंद्र सिंह बताया है। सुरेंद्र सिंह मृतक जगदीश का दामाद है जो अभी इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रह रहा है । पुलिस का कहना कि सुरेंद्र सिंह ने जगदीश को मरवाने के लिए 2 लाख रूपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने मर्डर के लिए इस्तेमाल हुई कार भी बरामद कर लिया है।