हरियाणा में महिलाओं से छेड़छाड़ और बलात्कार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नया मामला महेन्द्रगढ़ में सामने आया है। बिहार की रहने वाली एक युवती ने सात लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। गैंगरेप की एक और वारदात ने हरियाणा को फिर दाग़दार कर दिया है। बिहार की रहने वाली इस युवती ने सात लोगों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। बिहार से अपनी के साथ मज़दूरी करने आई  युवती को मंदिर जाते वक्त कार सवार कुछ युवकों ने ज़बरदस्ती कार में बैठा लिया और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक़ पीड़िता ने चार आरोपियों के नाम बताए हैं… लेकिन बाक़ी तीन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर, तफ़्तीश शुरू कर दी है। हरियाणा में लगातार इस तरह की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के ज़रिए दोषियों को सज़ा भी दी जा रही है, लेकिन वारदातों में कोई कमी आती नहीं दिख रही।

 

By admin