मेवात में तावड़ू रेवाड़ी रोड पर एक कैंटर, आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने की वजह से हुए इस हादसे में कैंटर ड्राइवर की जान चली गई जबकि हैल्पर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कैंटर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त ह गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल, पुलिस ने ट्रक को कब्ज़े में लेकर फ़रार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।