शिक्षा के स्तर में सुधार और छात्रों की परेशानियों को दूर करने में शिक्षा विभाग लगातार लगा हुआ है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग की ओर से एक और कदम उठाया गया है। राज्य के राजकीय स्कूलों में अब छात्रों को किताबें उनकी क्लास वाइज मिलेंगी। छात्र – छात्राओं को उनकी क्लास वाईज किताबें के सैट्स दिए जाएगे, ताकि कोई भी किताब उनकी छूट ना जाए। काबिलेगौर है कि पहले छात्रों को किताबें मिलने में काफी दिक्कतें होती थी, उन्हें किताबें मिलती तो थी, लेकिन फिर भी उनकी कोई ना कोई किताब छूट ही जाती थी, महकमे के इस कदम के बाद माना जा रहा है कि अब छात्रों को कम से कम किताबों की समस्य़ा से तो नहीं जूझना पड़ेगा।

By admin