हांसी के पाली गांव में एक नव विवाहिता ने फांसी लगा कर सुसाइड कर ली। मृतका रीना सफीदों के जामनी गांव की रहने वाली थी जिसकी पाली गांव के प्रवीन के साथ 2 साल पहले शादी हुई थी । मृतका के परिजनों की माने तो रीना को उसके पति समेत उसके ससुराल का पूरा परिवार दहेज के लिए अकसर तंग करता था। और कई बार उसके साथ मारपीट भी की गई थी। रीना के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई आरोप लगाए हैं। रीना की आत्महत्या के बाद से उसका पति प्रवीन और परिवार के तमाम सदस्य फरार बताए जा रहे हैं । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By admin