ए वन तहलका हरियाणा की ख़बरों का प्रदेश में लगातार असर हो रहा है। ख़बर का असर गोहाना में भी देखने को मिला। ए वन तहलका… लगातार प्रदेश के किसानों और आम जनता की हर छोटी बड़ी को उठाता आ रहा है। अगर बात करें… एक दिन पहले की तो… कथुरा मंडी आने वाले किसान बेहद परेशान थे। गेहूं की ख़रीद नहीं हो रही थी… लेकिन ए वन तहलका हरियाणा के ख़बर दिखाए जाने के बाद एक बार फिर ख़बर का असर हुआ। गोहाना के गाव कथुरा में बनाए गए सरकारी खरीद केन्द्र में पन्द्रह दिन बीत जाने के बाद भी गेहूं की खरीद शुरू नही हुई थी जब इस खबर को एव न तहलका ने दिखाया तो उस के बाद प्रशासन की आख खुली और तुरंत गेहू की खरीद शुरु करवाई जिस के चलते आज कथुरा गांव के किसान एवन तहलका का धन्यवाद कर रहे हैं।