जनस्वास्थय मंत्री किरण चौधरी ने सीपीएस और सोहना से विधायक धर्मवीर सिंह को स्वार्थी और दलबदलू बताया है। किरण चौधरी ने धर्मबीर सिंह की भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताने पर ये बयान दिया है । किरण चौधरी बवानीखेड़ा के मिताथल गांव में रॉ वाटर पम्पिंग स्टेशन का उद्घाटन करने पहुंची थी । किरण चौधरी ने साथ में कहा कि भिवानी की जनता न्याय करना जानती है। धर्मबीर सिंह भिवानी चुनाव लड़ने आएंगे तो उन्हें सब मालूम हो जाएगा।

 

By admin