पिहोवा में पिछले एक सप्ताह में पीलिया के मरीजों की संख्या में दिन दुगनी और रात चौगुनी बढ़ौतरी हुई है। पीलिया फैलने का मुख्य हलके के सरकारी अस्पताल और प्राईवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ती जा रही है।  क्षेत्र के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर प्रदेश के वित्त मंत्री और स्थानीय विधायक हरमोहिन्द्र सिंह चठ्ठा ने प्रशासनिक अमले के साथ हलके में कई जगहों का दौरा किया और प्रशासन को इस मर्ज से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  वित्त मंत्री ने हरमोहिन्दर सिहं चट्ठा ने सिविल अस्पताल का दौरा किया और मरीजों का हालचाल पूछा । चठ्ठा ने इस मौके पर मीडिया को बताया कि पीलिया पर जल्द ही काबू पाया जाएगा। पीलिया फैलने के पीछे अगर प्रशासन की किसी प्रकार लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

 

By admin