फरीदाबाद में हूडा विभाग ने आठ पेट्रोल पम्प को सील करने का नोटिस जारी किया है। इन आठ पेट्रोल पम्प पर हूडा विभाग का करोड़ रूपये बकाया है जिसकी वसूली के लिए विभाग ने लगातार नोटिस दिए है। लेकिन इन्होंने बकाया रूपये जमा नहीं किये जिसके कारण हूडा विभाग ने इन्हें सील कर दिया। जिस के विरोध में फरीदाबाद डिस्टिक पेट्रोलियम डीलर एसोसियसन ने मिलकर सभी पेट्रोल पम्प एक बंद कर दिया। वहीं फरीदाबाद डिस्टिक पेट्रोलियम डीलर एसोसियशन के सदस्यों का कहना है कि हूडा पेट्रोल डालने वाली पाइप नॉजिल के हिसाब से पैमेंट मांग रही है जबकि वो पेट्रोल डालने वाली मशीन के हिसाब से पैमेंट जमा करते हैं। एसोशिएसन के पेट्रोल पंप बंद होने की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।