रोहतक से सांसद दीपेंद्र का ने सोशल मीडिया को विचारों के आदान प्रदान का अच्छा साधन बताया है । दीपेंद्र सिंह हड्डा बहादुरगढ में पत्रकारों से बता कर रहे थे। यहां उन्होनें कहा कि राजनीति में विकास कार्य करने वाले नेताओं को ही जनता अहमियत देती है। आपको बतादें के हाल ही में कांग्रेस ने दीपेंद्र हुड्डा को पार्टी की क्विक एक्शन टीम का सदस्य बनाया है। ये टीम प्रचार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेगी। बहादुरगढ़ में दीपेंद्र हुड्डा को क्विक एक्शन टीम का सदस्य बनाए जाने पर विधायक राजेंद्र जून समेत कई नेताओं ने स्वागत किया। 

By admin