सफीदों अनाज मंडी में गेहूं उठान का ठेका रोहतक की एक एजेंसी को दिए जाने के ख़िलाफ़ ट्रक मालिकों ने एफ़सीआई के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की। ट्रक मालिकों ने एफ़सीआई अधिकारियों पर ज़्यादा रेट पर ठेका दिए जाने का आरोप लगाया है। दरअसल, सोमवार को एफ़सीआई ने गेहूं उठान के लिए टेंडर निकाले थे। ये ठेका रोहतक की एक एजेंसी को दिया गया। इसी से नाराज़ ठेकेदारों ने एफ़सीआई के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर अपना रोष ज़ाहिर किया। उधर… मामले में एफ.सी.आई. के मैनेजर ने कहा कि ठेका नियमों के मुताबिक़ दिया गया है।

 

 

By admin