सफीदों के खेडी तलौडा गांव के खेतों में गेंहू की खड़ी फसल में लगी आग गई। आग इतनी तेज थी कि करीब 100 एकड़ में खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। दमकल की गाड़ियां भी मौके पर एक घंटे देरी से पहुंचीं। और जबतक दमकल की दो गाड़ियां पहुंची तबतक 100 एकड़ की फसल जल चुकी थी। साथ ही जल्द ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पानी भी खत्म हो गया। जिसकी वजह से और किसानों का नुकसान ज्यादा हुआ है। वहीं किसानों ने कहा कि फसल प्रशासन की कमी के कारण जली है अगर दमकल की गाडी वक्त पर आ जाती तो काफी फसल बच सकती थी। सभी किसानों ने प्रशासन से अपनी फसल के मुवावजे की मांग की है।

By admin