पूरे हिरयाणा, दिल्ली उससे सटे एनसीआर इलाके समेत देश के कई हिस्सों में मंगलवार को लगभग सवा चार बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। पड़ोसी देश पाकिस्तान के कराची शहर से भी भूकंप के झटके लगने की खबरें हैं। देश में गुजरात के अहमदाबाद, सौराष्ट्र और भुज इलाकों समेत राजस्थान  के भी बड़े हिस्से में इन झटकों को महसूस किया गया। पंजाब के लुधियाना और चंडीगढ़ में भी 10-12 सेकेंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान और ईरान की सीमा पर बताया जा रहा है।  सीमा पर भूकंप की तीव्रता 8 मापी गई है। जमीन के 135 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। ईरान में भी भूकंप के झटके लगे। पाकिस्तान के कराची के अलावा पेशावर में भी भूकंप को लोगों ने महसूस किया।

 

By admin