एवन तहलका हरियाणा की खबर का असर हुआ है। एवन तहलका हरियाणा पर चरखी दादरी के पुराने सामान्य अस्पताल की जर्जर हालत, बिजली-पानी, चिकित्सकों की भारी कमी और कई असुविधाओं के चलते मरीजों और स्टॉफ की समस्याओं को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद अब सरकार और प्रशासन हरकत में आया है। सहकारिता मंत्री और दादरी से विधायक सतपाल सांगवान ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया और मौके पर अधिकारियों को कड़े आदेश भी दिए। सतपाल सांगवान ने एवन सवांददाता से बातचीत में कहा कि काफी समय पहले अस्पताल के सुधार के लिए करीब 1 करोड़ रुपये भेजे गए थे। जिसमें से कुछ पैसे अस्पताल के सुधार के लिए लगाए जा चुके है, जबकि कुछ सुधार बाकी है और बचा हुआ काम आने वाले एक सप्ताह में पूरा कर दिया जाएगा। काबिलेगौर है कि पिछले दिनों एवन तहलका ने इस अस्पताल की जर्जर व्यवस्था और मरीजों के साथ-साथ स्टॉफ की समस्याओं को प्रमुखता से दिखाया था।

By admin