राज्यसभा सांसद ईश्वर सिंह ने गुहला चीका के पीडल गांव में रास्ते के पक्का करने को लेकर किए गए शिलान्यास पत्थर को अज्ञात लोगों ने उखाड़ दिया है। शिलान्यास पत्थर को टूटा देख भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष पाला राम गौड़ ने चीका थाना में एक लिखित शिकायत देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में गौड़ ने लिखित में दिया कि गांव पीडल स्थित उरलाना माइनर से डेरा पाला राम गौड़ तक जाने वाले रास्ते को सांसद कोटे से मिली 5 लाख 70 हजार रुपए की ग्रांट से पक्का करवाया गया था जिसका शिलान्यास राज्यसभा सांसद ईश्वर ङ्क्षसह द्वारा नवंबर 2012 में किया गया था।