प्रदेश में लुटेरों का आतंक जारी है। कुरूक्षेत्र में लुटेरों ने एक बुजुर्ग को अपना निशाना बना लिया। कुरूक्षेत्र के हरिगढ़ – बोरख रोड पर अमरीक सिंह नाम के बुजुर्ग से 2 बाइक सवार बदमाशों ने 1 लाख बीस हजार रूपये छीन लिए और फरार हो गए।

डेरा बूटा सिंह गांव के रहने वाले अमरीक सिंह कुरूक्षेत्र में किसी से पैसे लेकर आ रहे थे कि रास्ते दो बदमाशों ने उन्हें घर लिया और उन्हें नीचे गिराकर लूट का अंजाम देकर फरार हो गए। लूट की वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By admin