पलवल के सरकारी अस्पताल में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सोफ्ता गांव में इन दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था । जिसमें एक गुट के कुछ लोग घायल हो गए थे। घायलों को ईलाज के लिए पलवल अस्पताल में भर्ती के लिए लाया गया था। इतने में ही एक गुट ने बदला लेने के मकसद से दूसर गुट पर अस्पताल में ही हमला बोल दिया, जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में हुई इस झड़प की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में ले लिया।