सिवानी मंडी से सटे राजस्थान में आठ अप्रैल को झुंझुनूं जिले में हुआ तीहरा हत्याकांड मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आपको बता दे कि पुलिस ने पिछले दिनों तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार किया था। लेकिन मृतक के परिजनों का कहना है कि मामले में सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। पुलिस पर आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने कहा कि मामले में पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजगढ़ में होने वाले कार्यक्रम में काले झंडे दिखाकर कार्यक्रम का बहिष्कार करने का काम करेंगे।