उचाना के नगूरा गांव में बुधवार की देर शाम एक महिला की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। आरोप महिला के देवर पर है। वारदात के बाद से आरोपी देवर फरार है। मृतका के पति रणदीप के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है। रणदीप का कहना है कि उसका छोटा भाई छोटा भाई अक्सर अपनी भाभी से झगड़ा करता था। बुधवार देर शाम उसके भाई ने उसकी पत्नी के साथ झगडा किया और कुल्हाडी मारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद से आरोपी दयाकिशन फरार है। पुलिस ने उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।

By admin