कनीना के उन्हानी गांव के एक खेत में बिजली की हाई टेंशन तारों में चिंगारी उठने से गेहूं की फसल में आग लग गई । जानकारी के मुताबिक खेत में आग लगने से करीब एक एकड़ फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गांव के लोगों का कहना है कि वें खेतों में काम कर रहे थे और अचानक बिजली की तारों में चिंगारी उठी और चिंगारी खेतों में लगी गेहूं की फसल में जा गिरी। जिससे एक एकड़ फसल जलकर खाक हो गई।